Header Ads Widget

पटना के इस चार्टर्ड अकाउंटेंट ने रायपुर में की करोड़ों रुपये की ठगी, पटना से हुए गिरफ़्तार



न्यूज़ डेस्क। टैक्स जमा करने के नाम पर एक कंपनी के कर्मचारी से एक करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले सीए को पुलिस ने बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया है।

रायपुर पुरानी बस्ती के सीएसपी राजेश चौधरी के अनुसार नई दिल्ली विकासपुरी की कंपनी ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्रालि की महादेव घाट रायपुरा स्थित शाखा में स्वतंत्र वितरक रोहित शर्मा ने डीडीनगर पुलिस थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

रायपुर पुरानी बस्ती के सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि नई दिल्ली विकासपुरी की कंपनी ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्रालि की महादेव घाट रायपुरा स्थित शाखा में स्वतंत्र वितरक रोहित शर्मा ने डीडीनगर पुलिस थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

दरअसल रोहित ने अपनी मासिक,वार्षिक आय के संबंध में इंकम टैक्स, सर्विस टैक्स, जीएसटी के संबंध में जानकारी न होने पर आयकर सर्विस टैक्स, जीएसटी से संबंधित सभी कार्य करने परिचित पटना(बिहार) के मकान नंबर सी/70 एजी कालोनी थाना शास्त्रीनगर निवासी सीए संजय कुमार सिन्हा को साल 2015 से रखा था।

रोहित ने संजय पर विश्वास करके अपने व्यवसाय का आइडी पासवर्ड, इंकम,सर्विस टैक्स का आइडी पासवर्ड दे रखा था। यहीं नहीं कंपनी से खरीदी-बिक्री, कमीशन की जानकारी तक संजय हासिल करता था। साल 2015 से 2020 तक संजय ने रोहित से एक करोड़ दस लाख तेइस हजार दो सौ उनतालीस रूपये ले लिया किंतु उसने छह लाख बावन हजार अट्ठाइस रूपये ही टैक्स, आयकर, सर्विस टैक्स, जीएसटी जमा किया बाकी रकम एक करोड़ तीन लाख 71 हजार 211 रूपये का फर्जी दस्तावेज व चालान रोहित को थमा दी।

ठगी का पता चलने पर रोहित ने थाने में शिकायत की। मामले को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए आरोपित सीए को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। रायपुर डीडीनगर पुलिस टीम ने पटना जाकर आरोपित को गिरफ्तार करने के साथ ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रायपुर पहुंची। उसके पास से तीन मोबाइल,एक कंपयूटर सीपीयू., एक मानिटर, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड आदि जब्त किया गया।