पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के चंढोश बजार स्थित जी पी क्लासेज के छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा मे सफलता का परचम लहराया है। जी पी क्लासेज के 195 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इससे पिछले वार मैट्रिक में 180 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की थी। जी पी क्लासेज के संचालक प्रेम कुमार पुरुषोत्तम ने सांगवान इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की लगन व कड़ी मेहनत, सेंटर द्वारा तैयार स्टडी सामग्री और अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है।
इस अवसर पर अध्यापकों ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है, तथा कहा कि जिन विद्यार्थियों किसी कारणवश पास नहीं हुआ वे निराश न हों, क्योंकि आगे आने वाले उनके लिए सुनहरा अवसर है। संस्थान के संचालकों ने बताया कि जो विद्यार्थी सफल नहीं हो पाए हैं ,वे फिर से संस्थान के साथ जुड़कर विषयों का गहन अध्ययन करें और सफलता प्राप्त करें। संस्थान मैट्रिक में पिछले चार वर्षो से उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देता रहा है। अभी संस्थान में मैट्रिक का बैच आरंभ कर दिए गए हैं।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.