मधुबनी / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड के कुमरखत पूर्वी पंचायत स्थित नहर की उड़ाही का कार्य प्रगति पर है। चार हजार फीट में उड़ाही की जानी है। मुखिया नवीन कुमार की देखरेख कार्य कराया जा रहा है। इस नहर की उड़ाही होने से पंचायत वासियों को एक ओर जहां वर्षाकाल में गागन नदी के पानी से होती आ रही क्षति में कमी आएगी, वहीं दूसरी ओर लोगों को पानी संचय करने का अवसर प्राप्त होगा। मुखिया ने कार्य प्रारंभ करने से पूर्व कार्य स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्य जनहित की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रारंभ किया गया है। इस योजना के पूर्ण होने से लोगों के खेत में लगी फसलों की सुरक्षा हो सकेगी। नहर पर होकर यातायात व्यवस्था बहाल हो सकेगी।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, सरपंच वीरेन्द्र कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार यादव ने कहा है कि लोग वर्षों से इस नहर के जीर्णोद्धार का बाट जोह रहे थे। सरकार द्वारा गागन नदी में प्रति वर्ष आने वाली बाढ़ की विभीषिका से होने वाली परेशानी से बचाव के लिए आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पंचायत के मुखिया द्वारा प्रारंभ किए गए इस कार्य से लोगों को राहत मिल सकेगी।