Header Ads Widget

शिक्षक सुनिल और सेवानिवृत्त शिक्षक एमएमगुप्ता बने बगहा नगरपरिषद के स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर



  • शिक्षक सुनिल और सेवानिवृत्त शिक्षक एमएमगुप्ता बने बगहा नगरपरिषद के स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर                                      
  • संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम द यंग लीडर्स प्लास्टिक चैम्पियन व डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया द्वारा शिक्षक सुनिल हो चुके हैं सम्मानित 

बगहा बिहार
परवेज। आलम

ख़बर बगहा से है जहाँ स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के लिए नगर में प्रचार-प्रसार एवं समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरुकता हेतु स्थानीय शिक्षक सुनिल कुमार 'राउत' तथा सेवनिवृत्त शिक्षक मदनमोहन गुप्ता बगहा नगरपरिषद के स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर चयनित किए गए हैं। दोनों ब्रांड एम्बेसडर बगहा नगरपरिषद को स्वच्छ, सुन्दर बनाने हेतु स्वच्छता के प्रति लोगों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव हेतु नप क्षेत्र में जनजागरुकता फैलाएँगे। 

बगहा नगरपरिषद ने शिक्षक सुनिल कुमार 'राउत' तथा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक मदनमोहन गुप्ता को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इनका प्रयास होगा कि नगरवासी स्वच्छता के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखें तथा नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।

सुनिल कुमार ने स्वछता के लिए लिखित सुझाव दिए थे।

सुनिल कुमार ने नगर प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि नगरपरिषद द्वारा मुझे ब्रांड एम्बेसडर चयनित किया गया है जो मेरे लिए गर्व, सम्मान एवं सौभाग्य की बात है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में बगहा को शीर्ष रैंकिंग मिले इसके लिए सभी नगरवासियों को बढ़ चढ़ कर फीडबैक देना चाहिए साथ ही नगर को स्वच्छ, सुन्दर एवं कचरा  मुक्त बनाया जाय