- निर्धारित आयु वर्ग के 1.56 लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य
- 60 साल से अधिक आयु वर्ग के तमाम लोग ले सकेंगे प्रीकॉशन डोज का टीका
अररिया, 15 मार्च ।
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
जिले में बुधवार से 12 से 14 साल के बच्चे भी कोरोना का टीका ले सकेंगे। अभी तक 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा था। केंद्र सरकार द्वारा 12 से 14 साल बच्चों को टीकाकृत किये जाने की घोषणा के बाद स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर जरूरी तैयारियों में जुट चुका है। विद्यालय स्तर पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर इस आयु वर्ग के बच्चों को टीकाकृत किया जाना है।
टीकाकरण को लेकर की जा रही जरूरी तैयारियां :
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्णय के आलोक में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चे जिनका जन्म क्रमश: वर्ष 2008, 2009 व 2010 में हुआ हो। उनका टीकाकरण 16 मार्च से किया जाना है। इसे लेकर जरूरी तैयारियां की जा रही हैं।
जिले में 1.56 लाख बच्चों को टीकाकृत करने का लक्ष्य :
डीआईओ डॉ मोईज ने बताया कि जिले में निर्धारित आयु वर्ग के 1.56 लाख बच्चों को टीकाकृत किया जाना है। बच्चों को वैक्सीन की दो खुराक 28 दिनों के अंतराल पर दिया जाना है। बच्चों के टीकाकरण में कोर्बेवेक्स टीका का प्रयोग किया जाना है। बच्चों के टीकाकरण में निर्धारित टीका का 0.5 एमएल इस्तेमाल किया जाना है। टीका का मांसपेशियों के जरिये शरीर में पहुंचाया जाना है।
विद्यालय स्तर पर सत्र किये जायेंगे सत्र आयोजित :
डीपीएम स्वाथ्य रेहान अशरफ ने बताया कि निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों को दी जानी वाली वैक्सीन कोर्बेवेक्स हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल ई ने तैयार की है। हाल ही में इसे बच्चों पर प्रयोग की अनुमति दी गयी है। अभियान के सफल संचालन में विद्यालय स्तर पर सत्र के आयोजन को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने बताया कि शेष बच्चों के टीकाकरण को लेकर ग्राम व वार्ड स्तर पर तैयार कार्य योजना के मुताबिक निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों का शत प्रतिशत टीकारकण सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जायेगा।