सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत पोखराहां पंचायत के जमालपुर गांव में पूर्वान्चल ब्लैंकेट्स प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री का शुभारंभ अधिस्वामी समरेंद्र बहादुर सिंह व उनकी पत्नी शांति देवी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर फैक्टरी के संचालक अमित कुमार, पोखराहां मुखिया सुजीत कुमार उर्फ टिंकू सिंह उपस्थित रहे। संचालक ने बताया कि उक्त फैक्टरी में कम्बल के उत्पादन के साथ ही सैंकड़ों स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। फिलहाल उक्त फैक्टरी में पानीपत से कारीगर बुलाये गये हैं जो कम्बल का निर्माण करेंगें।साथ ही पंचायत के लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान होगा। कंपनी के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में लगभग पांच सौ लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। ताकि लोग रोजगार के लिए अन्यत्र पलायन नहीं करें।
उद्घाटन के समय उपस्थित बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने फैक्ट्री के निदेशकों द्वारा स्वरोजगार के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि बिजली से चलने वाली उक्त फैक्ट्री में बिजली के कारण किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि बिजली की कोई समस्या आती है तो फोन द्वारा उनसे सीधा संपर्क किया जा सकता है। मौके पर वरिष्ठ जदयू नेता अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह, किसान सलाहकार अनिल सिंह, सिकरियां मुखिया सुनील सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद, मदन केसरी, अमित वर्मा, प्रिंस कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार, पूर्व बीडीसी राजकुमार सिंह, शरफुद्दीन अंसारी इत्यादि उपस्थित थे।