सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत महादेवां गांव में सरस्वती पूजा महोत्सव के उपलक्ष्य में आजाद शक्ति क्लब के तत्वाधान में गांव में एक से पांच वर्ग के छात्र छात्राओं के बीच पठन पाठन सामग्रियां वितरित की गईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित अतिमी पंचायत की मुखिया निशु देवी ने बच्चों को पुस्तिकाएं, कलम, स्लेटें व पेंसिल आदि प्रदान किया। मुखिया ने कहा कि कोविड गाइडलाइंस के चलते छात्र स्कूलों से दूर रहे हैं। जिसके चलते इनकी पढ़ाई बाधित होती रही है।
उन्होंने कहा कि हालात अब सामान्य होने लगे हैं। और अब एक बार फिर अबोध बच्चों के मन में शिक्षा के लिए स्कूल जाने हेतु प्रेरित करना होगा। मौके पर बीडीसी अलबेला राम, उपमुखिया कुमार विश्वास, आयोजन समिति के संस्थापक सिंहासन पासवान,अध्यक्ष धीरेंद्र पासवान, सचिव विकास यादव, आकाश कुमार, विशाल कुमार, पिंटू आजाद, सुदर्शन पासवान, राजेश्वर सिंह, टेसलाल और चंदन इत्यादि उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.