👆 मंच पर उपस्थित ईओ जुल्फिकार अली प्यामी, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष सुभाष कुमार व अन्य
सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज शहर के वार्ड आठ में नगर पंचायत के ईओ जुल्फिकार अली प्यामी ने न्यू मातृत्व सेवा संस्थान का उद्घाटन फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य महिलाओं को प्रशिक्षित करना है। और यह महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार ही नहीं बल्कि हर स्तर पर इस अभियान को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। सीओ अमित कुमार ने कहा कि संस्थान द्वारा लोगों को प्रशिक्षित करने से स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन होगा। जिस से समाज के विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी।
वहीं थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से संस्थान में सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी। ताकि पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही आश्वासन दिया कि संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने हेतु पुलिस तत्पर रहेगी। मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष नथुनी पासवान, एमएलसी प्रत्याशी रामनाथ सिंह यादव, मझियावं पंचायत के मुखिया हरिद्वार प्रसाद, पूर्व जिला पार्षद निराला पांडेय, पूर्व नगर पंचायत के पूर्व उपमुख्य पार्षद सेराजुल हक, कैलाश यादव, रिजवान फिरदौस, सुदामा पासवान, संस्थान की अध्यक्ष कुमारी गुंजन भारती, सचिव मंटू कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, मो० वारिस, पप्पू शर्मा, सुमित राज और इम्तियाज खां इत्यादि उपस्थित थे।