सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत डेहरी पंचायत के डेहरी गांव में उत्पाद अधिग्रहण कानून के तहत सीओ अमित कुमार ने बुधवार को भूमि का अधिग्रहण किया। उक्त भूमि से वर्ष 2017 में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई थी। सीओ ने बताया कि आधा डिसमिल रकबा वाली उक्त भूमि को अधिग्रहण किया गया है। उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिग्रहण वाद संख्या 39/18 सरकार बनाम जय प्रकाश सिंह डेहरी मौजा, खाता संख्या 34, खेसरा 862 में आधा डिसमिल, 27 गुणा 11 फुट जमीन का अधिग्रहण किया गया। उक्त भूमि जो पूर्व में निजी थी अब बिहसर सरकार के नाम कर ली गई है। और अब इसका इस्तेमाल सरकार के कार्य के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही नगर में एक जगह समेत कुल चार भूमि का अधिग्रहण प्रशासन द्वारा किया जा चुका है। कार्रवाई के समय थानाध्यक्ष सुभाष कुमार, सीआई अरूण कुमार व पुलिस बल उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.