Header Ads Widget

पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा डिग्री पार्ट थर्ड के पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों में परिवर्तन का निर्णय छात्र हित के विरुद्ध है।



SON OF SIMANCHAL, GYAN MISHRA

बजरंग दल फारबिसगंज के छात्र नेता सह जिला संयोजक नीरज निराला ने बताया कि 7 फरवरी 2022 को पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के पत्रांक 1130/22 द्वारा विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी चार जिलों में संचालित समस्त 31 डिग्री कॉलेजों के लिए स्नातक तृतीय खंड 2021 की परीक्षा हेतु कुल 16 परीक्षा केंद्रों की अधिसूचना जारी की गई। जिसमें फारबिसगंज कॉलेज, फारबिसगंज का परीक्षा केंद्र कलावती डिग्री कॉलेज, रानीगंज बनाया गया था। किंतु कुछ ऐसे महाविद्यालय जहां परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया था, उनके द्वारा परीक्षा केंद्र लेने के कुप्रयास के कारण घोषित परीक्षा केंद्रों को बदल दिया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लिए गए छात्र विरोधी अदूरदर्शी निर्णय में परीक्षार्थियों के आवागमन और छात्रों की सुविधा को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया। 14 फरवरी को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी परिवर्तित परीक्षा केंद्र की सूची में फारबिसगंज कॉलेज, फारबिसगंज का सेंटर कलावती डिग्री कॉलेज रानीगंज से बदलकर वाइ.एन.पी डिग्री कॉलेज रानीगंज कर दिया गया है।

विदित हो कि नया परीक्षा केंद्र रानीगंज बाजार से 2 किलोमीटर दक्षिण, पूर्णिया जाने वाली रोड पर अवस्थित है। फारबिसगंज से जाने वाले परीक्षार्थियों को पूर्व परीक्षा केंद्र से न केवल 3 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी बल्कि रानीगंज मुख्य बाजार को भी पार करना पड़ेगा। जहां सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके कारण बाजार को पार करने में कभी-कभी 1 घंटे से अधिक का समय लग जाता है। ऐसे में परीक्षार्थियों का परीक्षा छूटने की भी संभावना बनी रहेगी। वहीं पूर्व परीक्षा केंद्र कलावती डिग्री कॉलेज तक पहुंचने के लिए फारबिसगंज से सीधी बस और ऑटो की सुविधा है। जबकि नया परीक्षा केंद्र वाइ.एन.पी डिग्री कॉलेज पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों को रानीगंज बाजार से पुनः दूसरी बस या ऑटो पकड़नी पड़ेगी। साथ ही फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज से परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या काफी अधिक है। इनके कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बड़े आधारभूत संरचना वाले परीक्षा केंद्र की आवश्यकता है, जो वाइ.एन.पी डिग्री कॉलेज की तुलना में कलावती डिग्री कॉलेज के पास उपलब्ध है। छात्र हित में बजरंग दल द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन से संशोधित परीक्षा केंद्र में को बदलकर पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र कलावती डिग्री कॉलेज बनाने की मांग करती हैं।