Header Ads Widget

गया के नामी स्कूल में छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


छात्र कृष प्रकाश(फाइल फोटो)

गया/बिहार। बड़ी खबर बिहार के गया शहर से आई है जहां शहर के सबसे नामी स्कूल के एक छात्र की मौत शिक्षक द्वारा पिटाई के कारण हो जाती है । पूरा मामला शहर के प्रसिद्ध जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल का है, जहां छात्र कृष प्रकाश (14 साल) आठवीं क्लास का छात्र हुआ करता था । परिजन के अनुसार कृष बुधवार कि सुबह हंसता खेलता बस द्वारा स्कूल गया फिर अचानक दोपहर 3:15 के करीब उसके पिता के मोबाइल पर स्कूल की तरफ से फोन आता है कि उनके बच्चे की तबीयत काफी खराब है, पिता के स्कूल पहुंचने पर पिता ने देखा कि उनके बेटे की तबीयत वकाई बहुत ज्यादा खराब है आनन-फानन में बच्चे को लेकर वह जयप्रकाश नारायण अस्पताल पहुंचे वहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

घटना की खबर लगते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों का आरोप है कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ सुबह स्कूल गया फिर अचानक उसकी मौत कैसे हो सकती है। पिता ने जब इस बारे में कृष के क्लास के दोस्तों से पूछताछ की तो पता चला उसके स्कूल के एक टीचर ने जिसका नाम सुवेंदु है उसी ने कृष को बुरी तरह पीटा था तथा उसके बाद काफी मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया था उसी के बाद से कृष का चेहरा लाल हो गया था और वह शांत अवस्था में आ गया था यहां तक किसी भी दोस्त से बातचीत नहीं कर रहा था। दोस्तों के अनुसार ऐसी ही घटना उसके साथ तीन दिन पहले भी इसी शिक्षक के द्वारा की गई थी, जिसके बाद से कृष काफी तनाव में रह रहा था।

फिलहाल पिता चंद्र प्रकाश की ओर से थाने में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है । पूरे मामले में वरीय अधिकारी के निर्देश पर स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है तथा स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।