Header Ads Widget

एनपीएल क्रिकेट के आरंभिक मैच में अमियावर विजयी


👆 विजेता टीम को कप प्रदान करते‌ अतिथिगण

सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित हाईस्कूल के स्टेडियम में एनपीएल क्रिकेट सीजन-4 का रविवार को शुभारंभ किया गया। आरंभिक मैच में अमियावर की टीम नासरीगंज शहर की वार्ड 6 की टीम को आठ रनों से हरा कर विजयी हुई। टाॅस जीतकर वार्ड 6 की टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमियावर की टीम ने निर्धारित दस ओवर में आठ विकेट खोकर 64 रन बनाए। बाद में जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्ड 6 की टीम मात्र 56 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह अमियावर ने मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। 

मैच में 13 बॉल पर 36 रन बनाने व दो विकेट लेने वाले अमियावर के राहुल कुमार को मैन ऑफ दि मैच घोषित किया गया। अम्पायरिंग सुनील कुमार व दिनेश यादव ने की। स्कोरर की भूमिका निकित व सुमित ने निभाई। इसके पूर्व मैच का उद्घाटन पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह, नगर के पूर्व मुख्य पार्षद पंकज कुमार, पोखराहां पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार उर्फ टिंकू सिंह, पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह, राजद के राज्य परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह और राजद नेता अजय सिंह ने बैलून उड़ाकर किया।

मौके पर समाजसेवी गांधी चौधरी, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ लालबाबू, समाजसेवी बबन कुमार सिंह, प्रायोजक रूपेश कुमार, एनपीएल के संरक्षक चंद्रकांत कुमार मुन्ना, विशेष मार्गदर्शक डॉ॰ अमरेंद्र कुमार, अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, कोषाध्यक्ष अमित चंद्रवंशी, सचिव रंजीत कुमार, लोकेश्वर कुमार प्रिय, सिंटू कुमार, अमरजीत उर्फ टिंकू, नंदन सोनी, सूरज कुमार, अमित कुमार, अंकित कुमार, फिरोज खान और हिमांशु कुमार गार्ड इत्यादि उपस्थित थे।