👆 बीच में माला पहने बीएओ बैजनाथ साहू, उनके बाएं बीडीओ जफर इमाम, दाहिने में सीओ अमित कुमार, एमओ नयनसी कुमारी व अन्य
सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ के सभागार में स्थानीय सेवानिवृत्त हुए बीएओ बैजनाथ साहू को नम आंखों से बिदाई दी गई। बीडीओ जफर इमाम की अध्यक्षता में हुए समारोह में उक्त पद का प्रभार लेने वाले डेहरी के बीएओ सुरेश प्रसाद सिंह का स्वागत भी किया गया। लोगों ने सेवानिवृत्त बीएओ को अंगवस्त्र देकर व फूल मालाएं पहना कर सम्मानित किया। अधिकारियों व कर्मियों ने बीएओ को अनेक गुलदस्ते भेंट किए। इस अवसर पर अधिकारियों ने श्री साहू के रिटायर होने के पश्चात शुरू होने वाले जीवन के सुखमय व स्वस्थ होने की कामना भी की। इसके पूर्व किसान भवन स्थित कृषि कार्यालय में भी समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त बीएओ को बिदाई दी गई। और नये बीएओ श्री सिंह का स्वागत किया गया। गौरतलब है कि श्री साहू ने नासरीगंज में लगभग चार वर्षों तक अपने पद पर रहते हुए निष्ठा पूर्वक सेवा की। मौके पर सीओ अमित कुमार, मनरेगा पीओ रमा शंकर दूबे, एमओ नयनसी कुमारी, बीसीओ राजीव कुमार व विभाष कुमार, जेई धर्मेंद्र कुमार व आरती कुमारी, कृषि समंवयक दिनेश सिंह, नसीब अंसारी, केशव सिंह, किसान सलाहकार अनिल कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, राजीव नयन, धर्मेंद्र कुमार, निखिल आनंद, उपेंद्र प्रसाद, सरोज कुमार, जितेंद्र कुमार, मयंक कुमार, चंदन कुमार और अनुज कुमार इत्यादि उपस्थित थे।