Header Ads Widget

पटना में आज उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बीएसएस मोटर्स कंपनी की इलेक्ट्रिक से चलने वाली स्कूटर और बाइक का उद्घाटन किया।




न्यूज़ डेस्क। पटना में आज उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बीएसएस मोटर्स कंपनी की इलेक्ट्रिक से चलने वाली स्कूटर और बाइक का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो जिम्मा सौंपा है, उसे हम पूरा कर रहे हैं नीतीश कुमार हमारे कप्तान है। साथ ही शाहनवाज हुसैन ने कहा प्रधानमंत्री का मेक इन इंडिया के तर्ज पर हम मेक इन बिहार को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएस कंपनी के मालिक ने बिहार में ही बाइक बनाने की बात पर विचार करने की बात कही है, जल्द ही बिहार में भी इस फैक्ट्री का उद्घाटन होगा। जिससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा।


यहां देखें पुरा विडियो 👆

इस मौके पर कंपनी के बिहार हेड राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बीएसएस मोटर्स एक सम्पूर्ण स्वदेशी ई-बाइक उत्पादन करने वाली कंपनी है, जो अपना उत्पादन का पहला उद्घाटन बिहार से करने जा रही है और भविष्य में बिहार में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की परिकल्पना और लाइफ टाइम बैटरी की गारंटी के साथ उतारने जा रही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत को देखते हुए कंपनी ने बिहार में बड़ी संख्या में बिक्री की संभावनाएं  है ।इस लिए इसकी शुरुआत बिहार से ही होना चाहिए। इसी कारण आज पटना में पहला उदघाटन समारोह आयोजित किया गया है।