मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
हाई स्कूल लदनियां में 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को कोरोना टीकाकरण की पहली खुराक देने के लिए शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ अखिलेश्वर कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ. कुमार अमन व केअर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक राकेश कुमार ने फीता काटकर किया। केन्द्र पर पहुंचने वाले लगभग 310 बच्चों का रजिस्ट्रेशन करने के साथ टीकाकरण किया गया। कोवैक्सीन लेने वाले इन बच्चों को 28 दिनों के बाद दूसरी खुराक दी जानी है। प्रखंड में उक्त आयुवर्ग के 13681 बच्चे हैं, जिन्हें टीकाकृत करने का लक्ष्य है। मौके पर डॉ. तनवीर आलम, डॉ. शाहीद, डॉ. सुरेश कुमार, बीसीएम नागेन्द्र कुमार समेत अन्य मेडिकल स्टाफ भी उपस्थित थे।