Header Ads Widget

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के चतुर्थ स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ,वरिष्ठ ग्राहकों को किया गया सम्मानित ।



न्यूज़ डेस्क। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के चतुर्थ स्थापना दिवस के अवसर पर पटना में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में श्री अमीर सुब्हानी, मुख्य सचिव बिहार सरकार जबकि वरिष्ठ अतिथि के रुप में श्री बालामुरुगन डी., सचिव ग्रामीण विकास विभाग एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जीविका, बिहार।, पंजाब नेशनल बैंक पटना के अंचल प्रबंधक श्री पूर्ण चंद्र बेहरा, श्री राजेश जैकंठ, Ombudsuman, श्री गोरखनाथ सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार, श्री सोहैल अहमद, अध्यक्ष उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आदि उपस्थित रहे।

यहां देखें पुरा विडियो 👆


इस मौके पर दो योजनाओं की भी शुरुआत की गई जिसमें ऑनलाइन ऋण आवेदन की सुविधा तथा महिला ऋणियों के लिए e-नारी शक्ति ऋण की शुरुआत की गई इसके तहत महिला ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकिल किफायती दर पर ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

समारोह के दौरान बैंक के वरिष्ठ ग्राहकों को सम्मानित किया गया इसके अलावा बैंक द्वारा बुक ऑफ इंस्ट्रक्शंस एवं मार्गदर्शिका पत्रिका का भी विमोचन किया गया राष्ट्रगान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी जिसके उपरांत दिनांक 19/12/21 को आयोजित हुए चतुर्थ इंडोर खेल सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।