न्यूज़ डेस्क। बिहार में कोरोना संक्रमण ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है।
इस बार फिर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के बड़ी तादाद में कोरोना से संक्रमित होने के साथ ही अब राजनीतिक गलियारे में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। जदयू कार्यालय में गार्ड समेत 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं, जिसके बाद जदयू कार्यालय को सील कर दिया गया है। जबकि मुजफ्फरपुर में सीआरपीएफ कैंप में एक साथ कोरोना के लगभग एक दर्जन से अधिक जवान संक्रमित हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ कैंप के 9 जवानों को अबतक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमितों को लेकर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं, पिछले दो लहर में सैंकडों डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की जद में आए थे। 100 से अधिक डॉक्टरों ने कोरोना में जान गंवा दी थी। अब तीसरी लहर की शुरुआत में ही पटना में 200 के करीब डॉक्टर व मेडिकल छात्र पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
एनएमसीएच में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 19 डॉक्टर भी शामिल हैं। ऐसे में अब तक एनएनसीएच के कुल 187 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गये हैं। सोमवार को 153 डॉक्टरों की कोरोना जांच हुई थी, जिसमें 72 डॉक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जूनियर और सीनियर डॉक्टर मिलाकर इससे पहले रविवार को 96 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाये गये थे।
एनएमसीएच में इतनी भारी संख्या में डॉक्टरों के संक्रमित पाए जाने से जहां अस्पताल में हडकंप मचा हुआ है। वहीं एनएमसीएच हॉस्पिटल के स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी खासा प्रभाव पड रहा है, जिनमें पांच डॉक्टरों को भर्ती करने की नौबत आ गई। बता दें कि कोरोना की पिछली लहर में एक हजार के करीब डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हुए थे।
वहीं तीसरी लहर की बात करें तो कोरोना ने सबसे अधिक पटना को अभी चपेट में लिया है, जहां रोजाना अब 100 के बाद 300 से अधिक मरीज सामने आने लगे हैं। पिछले चार दिनों में पटना के कई डॉक्टरों में संक्रमण तेजी से फैला है। शनिवार को पटना एम्स, एनएमसीएच समेत कई अन्य जगहों के डॉक्टर व मेडिकल छात्र के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई थी।
ये संख्या शनिवार को 17 थी, लेकिन रविवार को इसमें और इजाफा देखने को मिला। वहीं आइजीआइएमएस में 17 एमबीबीएस के छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आयी है। पीएमसीएच के 5 तो एम्स के 4 डॉक्टरों के पॉजिटिव पाए जाने की सूचना भी सोमवार को सामने आई थी। वहीं, जदयू के कार्यालय में भी कोरोना संक्रमण प्रवेश कर गया है।
यहां के कई लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल जदयू कार्यालय में लगने वाला जनता दरबार भी स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जदयू कार्यालय के दो गार्ड, एक राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यालय सचिव व एक अन्य की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कुल पांच लोगों के संक्रमित होने के बाद जदयू कार्यालय में लोगों के बेरोक-टोक प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। संपर्क में आने वाले कार्यालय कर्मियों की कोरोना जांच भी कराई जा रही है।