Header Ads Widget

बिहार में कोरोना के चपेट में सरकार । दोनों उपमुख्‍यमंत्री सहित चार मंत्री कैबिनेट के बैठक से पूर्व संक्रमित पाए जाने से सरकार में हड़कंप ।



SON OF SIMANCHAL, GYAN MISHRA 

तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावा मंत्री अशोक चौधरी और सुनील कुमार भी बुधवार को COVID-19 संक्रमित पाए गए हैं । नीतीश कैबिनेट के वरिष्‍ठ मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है । बताया जा रहा है कि बुधवार को बिहार कैबिनेट की बैठक होनी है । इससे पहले सभी मंत्रियों की कोरोना जांच कराई गई थी । इसमें उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी समेत बिहार के 4 मंत्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । इसके बाद ये सभी एहतियातन आइसोलेट हो गए हैं । इससे पहले भी जनता दल यूनाइटेड के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह ने भी खुद के कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी थी ।