Header Ads Widget

लदनियां प्रमुख एवं उपप्रमुख कार्यालय का हुआ उद्घाटन



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

प्रखंड पंचायत समिति लदनियां की प्रमुख प्रमिला देवी व उपप्रमुख विनीता देवी ने बुधवार को पंससों के साथ अपने-अपने कार्यालय का उद्घाटन फीताकाटकर किया। पूर्व निर्धारित समयानुसार इनलोगों ने कार्यालय कक्ष में प्रवेश कर आसन संभाला। बताते चलें कि प्रमिला देवी को लगातार दूसरीबार प्रमुख बनने में कामयाबी मिली है। वहीं पहलीबार जीतकर आई विनीता देवी को उपप्रमुख बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। दोनों पद पर पहलीबार महिला को काबिज होने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। दोनों ने विकास के मुद्दे पर सकारात्मक सोच के साथ मिलकर काम करने की बातें कहीं।

मौके पर बीडीओ अखिलेश्वर कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, सीओ नीशीथ नंदन, सत्यनारायण साफी, देवनाथ कामत, विनोद सिंह, रामाशीष पासवान, रामनारायण पंडित, मंगलबिहारी कामत, मुखिया अशोक मंडल, आनंद कुमार, रामदेव महतो, डॉ. धनिकलाल सिंह, अजय कुमार साह, मनोज कुमार यादव, काशिन्दर सदाय, अशोक कुमार यादव, मो. मुजाहिर, रेणु कुमारी, प्रदीप राय, वीरेन्द्र पासवान, केशव सिंह, सत्यदेव सिंह, रामबालक सिंह, सरोज यादव, बुधेश्वर यादव समेत पंसस व कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाता के द्वारा चुनकर आये सभी जनप्रतिनिधियों को समाज व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करना होगा।