न्यूज़ डेस्क। ग्रामीण रक्षा दल अपना हक के लिए बीजेपी कार्यालय पटना में गए तो बीजेपी सरकार ने पिटवाकर गिरफ्तार करवा दिया यह ही सुशासन की गरीब विरोधी सरकार।
ग्रामीण रक्षा दल का 1912 में नियुक्त किया गया हर संकट स्तिथि में डाल से जिला प्रशासन काम लेती रही लेकिन आज तक स्थाई करना तो दरकिनार दैनिक वेतन भी नहीं दिया गया।बराबर झूठा आश्वासन देकर बहलाया गया।आज बीजेपी कार्यालय में धरना दिया तो पुलिस से पिटवाया गया और 15 ग्रामीण दल के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया।