Header Ads Widget

अतिमी पंचायत में आयोजित हुई ग्राम सभा



सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत अतिमी पंचायत भवन पर नवनिर्वाचित मुखिया निशु देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुये। लोगों नेव वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, पीएम आवास योजना, मनरेगा मजदूरी भुगतान इत्यादि की लंबित समस्याएं मुखिया के समक्ष रखीं‌। जिस पर मुखिया ने समस्याओं के हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया। मुखिया ने कहा कि पूर्व की व्यवस्था में ग्रामीणों के सभी तरह के लंबित मामलों की लंबी सूची है। 

इन मामलों में संबंधित विभाग के अधिकारियों ‌से बात कर निदान किया जाएगा। इसके साथ ही मुखिया ने आश्वासन दिया कि पंचायत वासियों को विशेषकर महिलाओं व वृद्धजनों को छोटे-बड़े कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। और यथासंभव उनके कार्यो का निष्पादन ‌जल्द से जल्द किया जाएगा। मौके पर बीडीसी अलबेला राम, पंकज साह, पंचायत के पीआरएस और आरटीपीएस सहायक इत्यादि  उपस्थित थे।