संदीप मिश्रा की रिपोर्ट
आज दिनांक 22-12-21 को किसान भवन लदनियाॅ में किसान उत्पादक कम्पनी ( F. P. O ) बनाने को लेकर बैठक कि गयी, जिसमें, लदनियाॅ आत्मा प्रखण्ड अध्यक्ष, श्री अरविंद कुमार मिश्रा, विट्रो वायोटेक कम्पनी के स्टेट हेड श्री कन्हाई कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर- सुधीर कुमार शर्मा जी, सर्वोदय कृषक फाउंडेशन के प्रवक्ता संदीप कुमार मिश्रा, एवं किसान सलाहकार उपेन्द्र जी, किसान, चन्द्रानन्द ठाकुर, दिगम्बर प्रसाद यादव, चेथरू यादव, दिलीप सिंह, उपस्थित थे, बैठक में कम्पनी गठन का उद्देश्य, कम्पनी का संरचना, कम्पनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर, तथा मेम्बर पर गहन चर्चा हूई, बैठक में वेट्रो वायोटेक कम्पनी के स्टेट हेड ने बताया कि प्रखण्ड में कम्पनी बन जाने के बाद कम्पनी से जुड़े हुए किसानों का शोषण बंद हो जायेगा, उन्हें उचित मूल्य पर खाद बीज उपलब्ध होगा, वही उपजे हुए अनाज सरकारी रेट पर कभी भी बेच पायेंगे, बिचौलियों का सारा खेल खत्म हो जायेगा किसान को सीधे तौर पर सरकारी लाभ मिलेंगे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.