मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के पिपराही गांव की एक विधवा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार आवेदिका के घर में सोमवार की रात गांव के ही ओमप्रकाश महतो ने घर में घुसकर बलात्कार का असफल प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट की, जिसमें महिला के पैर की हड्डी टूट गई। इसके बाद जेबरात छीनकर भागने की कोशिश की। शोर मचाने पर दौड़े ग्रामीणों ने आरोपित को कब्जे में ले लिया। जिसे मंगलवार को लदनियां थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया था। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया है।