Header Ads Widget

शराब बेचने व पीने वाले गिरफ्तार


गिरफ्तार आरोपी

मधुबनी - लदनियां  से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

 लदनियां थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव निवासी किसुन मंडल को पुलिस ने घर में बनाई गई चार लीटर शराब के साथ गुरुवार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
कार्रवाई एएसआई सच्चिदानंद सिंह के नेतृत्व में की गई। उन्होंने किसुन मंडल को उक्त प्रकार की शराब बेचते दबोचा। बताया कि एसआई सचिन कुमार के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ शराब पीनेवाले नाथपट्टी गांव के जीबछ चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है।