Header Ads Widget

लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा जिला मुख्यालय के शिवपुरी ए बी सी नहर घाट पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।



सन ऑफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा 

अररिया। अररिया गोढ़ी चौक से रानीगंज रोड नहर पुल तक नप की सारी तैयारी का जायजा लगातार समाजिक कार्यकर्त्ता अविनाश आनन्द व नगर पार्षद दीपा आनन्द ले रहे थे।इस बार इन स्थलों पर प्रशासनिक मुस्तैदी के साथ साथ कंट्रोल रूम, एस डी आर एफ के टीम की नियुक्ति, मुफ्त पीने के पानी का कैम्प, लायंस क्लब द्वारा लगाया गया हेल्थ कैम्प की भी समुचित व्यवस्था थी।छठव्रतियों को परेशानी न हो ,भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी।नगर परिषद अररिया के छठ घाटों की तैयारी की सराहना उपस्थित छठव्रतियों ने की।



शिवपुरी बजरंगबली मन्दिर घाट पर छठव्रती नगर पार्षद दीपा आनंद के घाट पर अर्ध्य देने वालों में पूर्व पीपी व राजद नेता के. एन. विश्वास, जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी. एच.जी, जिला पुलिस अधीक्षक हृदयनाथ जी व उनकी पत्नी , अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश चंद्र दिवाकर जी, एसडीपीओ पुष्कर कुमार जी व उनकी पत्नी , डीएसपी सुबोध कुमार जी, समाजिक कार्यकर्त्ता अविनाश आनन्द, भाजपा नेता राम झा, जदयू नेता सीताराम मंडल , अनन्त किशोर ठाकुर, नहर घाट भ्रमण  में माननीय सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह जी, परशुराम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार झा जी, abvp के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी व पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य श्री महेंद्र प्रताप सिंह जी छठ व्रतियों को छठ की शुभकामना दे रहे थे।