Header Ads Widget

मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी राजेश कुमार के इकलौते बेटे की कार हादसे में हुई मौत, सदमे में पूरा परिवार।




वैशाली। आज सुबह जब सारे लोग उगते सूरज निकलने के साथ छठ पूजा करने की तैयारी में थे तो दूसरी ओर इसी समय (सुबह 3:00 बजे) हाजीपुर मुजफ्फरपुर मेन रोड पर पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे मुजफ्फरपुर  के सिटी एसपी के इकलौते बेटे राजवीर शेखर की मौत सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में हो गई। इनके साथ  इनका एक मित्र  अंगद कुमार भी मौजूद था, जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर सिटी एसपी के घर वालों को भी दी गई, जिसके बाद कई रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंचे हुए हैं।

 दरअसल पुरी घटना के बारे में घायल अंगद कुमार ने बताया कि वह और उसका दोस्त राजवीर शेखर पटना घूमने गए हुए थे। गुरुवार की सुबह वह वापस मुजफ्फरपुर छठ पूजा में शामिल होने के लिए लौट रहे थे दौलतपुर एनएच 22 देवरिया के निकट एक गाड़ी ने सामने से चकमा दिया उसी गाड़ी को बचाने के दौरान हम लोगों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में चली गई। साथ ही अंगद ने यह भी बताया कि गाड़ी खुद राजवीर शेखर चला रहा था।

मुजफ्फरपुर के टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान, वैशाली SP मनीष समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। फिलहाल शव को बरामद कर हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है।