वैशाली। हाजीपुर के वैशाली जिला में जंदाहा स्टेट हाईवे पर बरांटी में एक मस्जिद है। इसी के एक कमरे में मौलाना अब्दुल कलाम की लाश मस्जिद के कमरे में लटकी मिली। मौलाना मधुबनी जिले के रहने वाले थे। आज सुबह लोगों ने उनके कमरे में देखा तो वह फंदे से लटके मिले।
मौलाना अब्दुल कलाम बीते 6 सालों से इसी बरांटी की छोटी मस्जिद में इमाम के पद पर कार्यरत थे और काफी शांत स्वभाव के माने जाते थे इनकी इस तरह से लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया, इलाके के कई धर्मगुरु भी मौके पर पहुंचे हुए हैं।
फिलहाल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची बरांटी ओपी की पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतारा गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आत्महत्या और हत्या के पीछे की वजह खंगालने में जुटी हुई है।