Header Ads Widget

पालीगंज में छठ का दिखा उत्साह, पालीगंज और दुल्हिनबाजार में लाखों व्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य




रिपोर्ट- नितीश कुमार

जिला- पटना

  बिहार के सबसे बड़े त्योहार माने जानेवाले छठ का उत्साह पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है। लाखों व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। अब आज सुबह सूर्योदय के दौरान उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। जिसके बाद चार दिनों तक चलनेवाला यह महापर्व समाप्त हो जाएगा।



इससे पहले छठ पर्व के लिए सूबे के पालीगंज अनुमंडल में नदी तालाबों की साफ सफाई कराई गई और वहां खूबसूरत सजावट, लाइट लगाई गई। महापर्व के दौरान व्रतियों के साथ लोगों का भी उत्साह देखते ही बन रहा था। सूबे में लाखों की संख्या में व्रती घाटों पर पहुंच कर पानी में खड़े होकर भगवान भास्कर की अराधना की।