मतगणना को ले बैठक करते बीडीओ जफर इमाम
सासाराम | जिला संवाददाता
आगामी 13 अक्तूबर को सासाराम बाजार समिति में होने वाली पंचायत चुनाव की मतगणना को ले नासरीगंज बीडीओ जफर इमाम ने प्रखंड मुख्यालय में आवास सहायकों के साथ बैठक कर केंद्र पर तैनात आवास सहायकों को ससमय पहुंचने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने निर्धारित टेबल पर पहुंच कर कार्य मे जुट जाएं। और मतगणना कर्मियों की सहायता करें।
केंद्र पर जिन प्रत्याशियों का परिचय पत्र नहीं बना है उसे यथाशीघ्र निर्गत करें। इसके अलावा बीडीओ ने पीएम आवास योजना के अंतर्गत चयनित लाभुकों के आवास निर्माण की भी समीक्षा की। और निर्देश दिया कि हर हाल में जिन्हें राशि उपलब्ध करा दी गई है उनके आवास का निर्माण शत प्रतिशत सुनिशचित करें।
मतगणना के 15 दिनों बाद सभी आवास सहायक उक्त योजना की पंचायतवार विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। और जिन लोगों ने राशि प्राप्त कर उक्त योजना के अंतर्गत आवास का निर्माण नहीं कराया उनके प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। और राशि वापसी की प्रकिर्या पूरी की जाएगी। वहीं उक्त कार्य में लापरवाही बरतने वाले आवास सहायकों पर भी प्राथमिकी दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौके पर एआरओ सह सीओ अमित कुमार भी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.