एसडीआर एफ की टीम को विशेष टी शर्ट प्रदान करते सीओ अमित कुमार
सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड में सोन नदी के घाटों पर छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए एक मोटर बोट के साथ तीन सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम मंगलवार को नासरीगंज पहुंची। उक्त टीम को अमियावर स्थित घाट पर तैनात किया जाएगा। जो नगर के पयहारी घाट तक व्रतियों की सुरक्षा के लिए चौकसी करेगी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में दस स्थानीय गोताखोरों को भी तैनात किया गया है। जो सबदला से लेकर महादेवां और अन्य घाटों पर व्रतियों की सुरक्षा करेगी।
सीओ अमित कुमार ने पहचान के लिए सभी गोताखोरों सरकारी स्तर से एक-एक टी शर्ट वितरित किया है। सीओ ने बताया कि सोन नदी और नहरों समेत क्षेत्र में कुल 36 जगहों की पहचान की गई है। जहां पर व्रती पूजा अर्चना कर अर्घ देंगे। उनकी सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। अंतिम दौर में सोन नदी घाटों पर गहरे पानी से बचाव के लिए बांस-बल्ले व रस्सी से बैरिकेटिंग किया जाना है।
इसके अलावा घाटों पर स्थितियों पर नजर रखने के लिए नोडल कर्मी तैनात किये जाएंगे। और ध्वनि यंत्र से लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाता रहेगा। पर्याप्त संख्या में पुलिस बंदोबस्ती व गश्ती की भी व्यवस्था है। जो असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखेंगे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.