मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड के सनपतहा गांव में प्रगतिशील शिक्षक रहे सुरेन्द्र सिंह की प्रथम पुण्यतिथि रविवार को समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कुशवाहा संघ के अध्यक्ष कृष्णदेव सिंह ने की। संचालन नवनिर्वाचित पथराही पंचायत के मुखिया आनंद कुमार ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जयनारायण यादव ने कहा कि समाजवादी सोच रखनेवाले किसी भी क्षेत्र में काम करनेवाले लोगों के नाम पर एक स्मारिका छपनी चाहिए, ताकि भावी पीढ़ी को प्रेरणा मिलती रहे। प्रो. रामेश्वर सिंह ने कहा कि सुरेन्द्र बाबू युवकों के प्रेरणास्रोत थे। विश्वनाथ सिंह ने कहा कि वे युगप्रतिनिधि थे।
कार्यक्रम में विनय कुमार सिंह, अरुण कुमार, देवेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, प्रयाग सिंह आदि ने पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा कि वे शांतप्रिय, प्रसन्नमना, शिक्षाविद, राजनीतिक चिंतक व मृदुभाषी थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.