Header Ads Widget

रांची में गर्म कपड़े बेचने वाले कश्मीरी युवकों की स्थानीय लोगों ने की पिटाई, पुलिस ने किया मामला दर्ज।



रांची। झारखंड की राजधानी रांची में कश्मीरी युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार कुछ स्थानीय लोगों ने मिलकर इलाके में रह रहे कश्मीरी युवकों के साथ पहले मारपीट की और फिर उनसे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए। पीड़ित युवकों ने कहा कि ठंड के मौसम में वे रांची आकर काम किया करते हैं, इसी क्रम में बीते दिनों उन्हें कुछ लोगों ने रोका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने को कहा । वहीं, ऐसा नहीं करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई है।

शिकायत करने थाने पहुंचे कश्मीरी युवक

इधर, कश्मीरी युवकों के साथ हुई मारपीट की घटना को देखते हुए रांची पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है।  मारपीट में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।  सिटी डीएसपी प्रभात रंजन ने कहा कि थाना स्तर पर सभी कश्मीरी युवकों का लिस्ट बनाया जाएगा।  फिर उस लिस्ट को संबंधित थाना प्रभारी को दिया जाएगा। 

सिटी डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि शहर में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व हैं, जो कानून व्यवस्था को चैलेंज करते हैं। लेकिन पुलिस और प्रशासन की टीम ऐसे असामाजिक तत्वों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है।

पुलिस ने कुछ लोगों को किया गिरफ्तार

इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अपराधियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।

प्रशासन की टीम काम करेगी

इस प्रकार की घटना आगे ना हो इसके लिए पुलिस और प्रशासन की टीम काम करेगी। सिटी डीएसपी प्रभात ने कहा कि झारखंड में किसी भी हाल में आपसी सौहार्द को खतरे में नहीं डाला जाएगा और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस पहले भी लड़ती रही है और आगे भी लड़ेगी।