मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।
राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में विगत गुरुवार को नाईन टू नाईन कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजू कुमारी,एवं चिकित्सा पदाधिकारी डा.सुमन्त कुमार के द्वारा किया गया।बताते चलें कि केयर इंडिया के सौजन्य से इस सेंटर की शुरुवात की गई है। उक्त वैक्सीनेशन सेंटर से स्थानीय लोगों को वैक्सीन लेनें के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।केयर इंडिया के एफपीसी योगेंद्र कुमार के द्वारा मिली जानकारी अनुसार इस तरह के सेंटर जिले के सभी प्रखंडों में वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया है। जिसका समय सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे तक चलेगा।
वही केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक छेदी कुमार चौधरी ने कहा की अब वैक्सीन लेनें के लिए लाभार्थियों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा।मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार मंडल, यूनिसेफ के बीएमसी दिनेश सिंह, बीसीएम राम शोभित,बीपीएम संजीव कुमार,विकास कुमार, एएनएम महालक्ष्मी कुमारी, शिवानी कुमारी,ब्रह्मदेव कुमार, राजेश कुमार,एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।