मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।
प्रखंड में आचार संहिता का उलंघन करने वाले प्रत्याशियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के प्रतिवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। जिसमें बताया गया है कि विगत बुधवार को करीब बारह बजे थानाध्यक्ष अरविंद कुमार अपने पुलिस बल के साथ क्षेत्र भ्रमण करने के लिए निकले।बताया गया कि उसी दौरान बासोपट्टी बाजार में जैसे ही पहुंचे तो देखा गया कि बाजार में जिला पार्षद के प्रत्याशी मंजू देवी का प्रचार प्रसार लॉडीस्पिकर लगाकर किया जा रहा था।उसी समय वाहन चालक से प्रस्तुत गाड़ी एवं लॉडीस्पिकर संबंधित स्वीकृति आदेश की मांग की गई।लेकिन उसके द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाया गया।साथ ही वाहन चालक ने बताया कि प्रत्याशी के द्वारा कोई कागजात नहीं दिया गया है।
वहीं कुछ दूर और आगे बढ़े तो देखा गया कि 25से 30के संख्या में मोटरसाकल पर बासोपट्टी पश्चमी के मुखिया प्रत्याशी विभा कुमारी का प्रचार प्रसार किया जा रहा था।बताया कि पुलिस की गाड़ी जैसे ही दिखे तो भागने लगे।उसी दौरान अगले वाले मोटर साईकिल रैली करने वाले व्यक्ति से प्रत्याशी के तरफ से चुनाव रैली संबंधित स्वीकृति आदेश की मांग की गई।लेकिन उसके द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाया गया।बताया कि वाहन चेकिंग करते हुए महथौर चौक के निकट पहुंचे तो देखा गया कि क्षेत्र संख्या 14 के जिला पार्षद के प्रत्याशी मुनींद्र दास कटैया से प्रचार प्रसार करते हुए आ रहे थे।उसी दौरान वाहन चालक से प्रचार संबंधित स्वीकृति आदेश की मांग की गई।लेकिन उसके द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाया गया।बताया कि प्रत्याशी के द्वारा भी कोई कागजात नहीं दिया गया है।उसके बाद भ्रमण करते हुए छतौनी चौक पर पहुंचे तो देखा गया कि खौना पंचायत के सरपंच पद के प्रत्याशी चिरंजीवी पाण्डेय बैगन छाप का प्रचार प्रसार किया जा रहा था।वाहन चालक से प्रचार प्रसार संबंधित स्वीकृति आदेश कागजात की मांग की गई।लेकिन उसके द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाया गया।बताया कि अभ्यर्थी चिरंजीवी पाण्डेय के द्वारा कोई कागजात नहीं दिया गया है।दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि वाहन चेकिंग करते हुए छतौनी दुर्गा मंदिर के निकट पहुंचे तो देखा गया कि छतौनी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी किशोर साह का प्रचार प्रसार किया जा रहा था।
उसी दौरान वाहन चालक गणेश कुमार गुप्ता से प्रचार प्रसार संबंधित स्वीकृति आदेश की मांग किया गया तो उसने भी कोई कागजात नहीं दिखाया। वाहन चालक ने बताया कि प्रत्याशी किशोर साह के द्वारा कोई कागजात नहीं दी गई है।बताया गया कि वहीं प्रशासन के द्वारा वाहन चेकिंग करते हुए मझौरा चौक पर पहुंचे तो वहां भी देखा गया कि क्षेत्र संख्या 14 के जिला पार्षद प्रत्याशी भोला पासवान का प्रचार प्रसार किया जा रहा था।मालूम हो कि प्रशासन के द्वारा वाहन चालक सोभित मंडल से प्रचार प्रसार संबंधित स्वीकृति आदेश दिखाने की बात कही गई। लेकिन वाहन चालक ने कोई भी कागजात नहीं दिखाया। वहीं चालक ने बताया कि प्रत्याशी भोला पासवान के द्वारा कोई कागजात नहीं दिया गया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस आगे करवाई कर रही है।