मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड में पाचवें चरण के तहत होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा मधुबनी से पहुंचे चुनाव पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर की। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने की बेहतर तैयारी की गई है। बूथों का निरीक्षण कर लिया गया है। बूथवार चुनाव से संबंधित सभी सामग्रियों को व्यवस्थित कर लिया गया है। वाहनों की अपेक्षित व्यवस्थाएं की गई हैं। इस क्रम में आम लोगों से मिली शिकायतों का निपटारा किया गया है।
चुनाव तैयारी देख रहे निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश्वर कुमार व थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को संबंधित कर्मियों का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है।उन्होने कहा कि हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव कराने की कोशिश की जाएंगी। सभी बिन्दुओं पर नजर रखी जा रही है।