Header Ads Widget

बासोपट्टी थाना का घेराव कर हारने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों के द्वारा किया गया उग्र प्रदर्शन



मधुबनी  - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।

हारने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों के द्वारा थाना का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया गया। जिसके दौरान ईंट,पत्थर एवं कोको कोला का बोतल का इस्तेमाल किया गया है।यह घटना मंगलवार शाम का करीब सात से आठ बजे की बीच का है।मिली जानकारी अनुसार बताते चलें उक्त घटना को अंजाम देने वाले लोग सभी के सभी हारे हुए मुखिया प्रत्याशी के समर्थक बताए गए हैं।उनके द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि वोट के गिनती दौरान गरबरी के कारण उनका प्रत्याशी हार गए हैं।जिसको लेकर इस घटना का अंजाम दिया गया है।

हालाकि वोट की गिनती से थाना का दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है।बावजूद भी इस तरह की घटना किया गया है।बताते चलें कि बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआई सुरेश प्रसाद सिंह,एएसआई न्रमदेश्वर सिंह ने सबों को समझने का प्रयास किया लेकिन उन पर भी पथराव करना शुरू कर दिया।मालूम हो कि पुलिस प्रशासन ने महिला एवं बच्चों को देखकर पीछे हटे और जिसका फायदा उठाकर महिलाओं ने थाना परिसर के अंदर घुसकर पथराव किया।

साथ ही बताते चलें कि बासोपट्टी थाना गेट पर ही एक एटीएम मशीन है जिसको उसी उग्र प्रदर्शनकारियों के द्वारा उस एटीएम मशीन को भी तोर दिया गया। जयनगर एएसपी शौर्य सुमन अपने बल के साथ मौके पर पहुंचे।एएसपी शौर्य सुमन ने घटना स्थल का जायजा लिया और कहा कि चिन्हित कर सबों पर करवाई की जाएगी।