जिला परिषद सदस्य की प्रत्याशी प्रियंका प्रसाद के समर्थकों का बाइक जुलूस
जिला संवाददाता, सासाराम ।
रोहतास जिला परिषद क्षेत्र 25 नासरीगंज पश्चिमी से जिला परिषद सदस्य की उम्मीदवार प्रियंका प्रसाद के समर्थकों ने बाइक जुलूस निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया। लोगों ने क्षेत्र का भ्रमण किया और उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने की अपील की। सैंकड़ों बाइक सवार समर्थकों ने उक्त क्षेत्र के परसियां, धनाव, पड़ुरी, पवनी, अमियावर और डेहरी पंचायत के पचासों गांवों का दौरा किया। हालांकि प्रत्याशी खुद इस जुलूस में शामिल नहीं थीं। प्रत्याशी ने कहा है कि क्षेत्र के लोगों का मेरे प्रति स्नेह है। जिसके चलते लोग खुद ही हमारी जीत को लेकर मैदान में उतर जाते हैं।
इधर प्रत्याशी के पति सह समाजसेवी गांधी चौधरी ने कहा कि उन्हें क्षेत्र के लोगों का निस्वार्थ समर्थन हासिल है। और उन्हीं लोगों की मांग पर महिला आरक्षित उक्त क्षेत्र से प्रियंका प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारना पड़ा। उन्होंने ने एक बड़े अंतर से चुनाव में जीत दर्ज करने का दावा किया है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.