Header Ads Widget

बिजली की करंट लगने से अधेड़ महिला की हुई मौत



मधुबनी - रहिका से प्रेम कुमार झा की रिपोर्ट।

प्रखंड क्षेत्र के गजवा गांव में बिजली के करंट लगने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। मृतिका महिला की पहचान गजवा गांव के राधा देवी उम्र ( 55) के रूप में हुई । महिला अपने पशु के चारा के लिए घास काटने खेत गई वहां बिजली का तार गिरा हुआ था जिससे महिला अंजान थी।घास काटने के दौरान तार की चपेट आ गई, जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

जब ग्रामीणों ने खेत में बेसुध अधेड़ महिला को गिरा हुआ देखा  जिसकी खबर उसके परिजनों और ग्रामीणों को दी गई इस घटना की सूचना रहिका थाना को दी गई जिससे रहिका पुलिस तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया इस हृदय विदारक घटना से पूरा गांव  शोकाकुल है।