Header Ads Widget

मानपुर प्रखंड आबगिला के पंचायत समिति सदस्य के लिए पंचायत के इलेक्शन में नॉमिनेशन करने जा रहे हैं एहसान अहमद


गया/बिहार। एहसान अहमद,मानपुर प्रखंड के आबगिला के वासी हैं,सामाजिक कार्य इनके फितरत में शामिल हैं, कोरोना काल में मरीजों की सेवा में काफी योगदान दिया,ऑक्सीजन की आपूर्ति और दावा भी निशुल्क उपलब्ध कराया,प्रखंड में इनकी सामाजिक कामों में गांधी के नाम से जाने जाते हैं,जनता के इसरार पर पंचायत समिति सदस्य के लिए पंचायत के इलेक्शन में नॉमिनेशन करने जा रहे हैं,इनके जीतने से ग्राम पंचायत का विकास में प्रगति होगी साथ ही समाज के खिदमत में सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सकेगा।