मुखिया प्रत्याशी सुजान देवी
मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड की एकहरी पंचायत से चुनावी मैदान में दूसरीबार उतरी धीर, गंभीर, कर्मठ व ईमानदार निवर्तमान मुखिया प्रत्याशी सुजान देवी ने चुनाव प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ परसाही, वृन्दावन, हथिसारा, झिटकियाही, रामनगर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और मतदाताओं से कहा कि ब्रश चुनाव चिह्न व नाम के सामने के बटन दबाकर आप हमें वोट दें, हम आपकी सभी अपेक्षाएं पूरी करेंगे।
महिला व युवाशक्ति को बढ़ावा देने के लिए गांव स्तर पर योजनाएं बनाई जाएंगी। अपने निवेदन में उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मुखिया बनने का पुनः सौभाग्य प्राप्त होता है, तो जनता की राय से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, वृद्धावस्था पेंशन आदि की दिशा में पारदर्शिता व ईमानदारी से काम होगा। समर्थकों में प्रीतम यादव, जीबछ पासवान, जगदीश पंडित, सुरेन्द्र राम, रामस्वरूप राम, उपेन्द्र कुमार, रामसेवक पंडित, रामसागर यादव, बेचन पंडित, मंशी मंसूरी, कपलेश्वर महतो समेत सैकडों लोग शामिल हैं।