Header Ads Widget

जिलाधिकारी के आदेश पर जिले में सघन कोरोना जांच अभियान का होगा संचालन - 18 अक्टूबर से 07 नवंबर तक विशेष अभियान संचालित कर जांच की संख्या बढ़ाने का आदेश - त्यौहार के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के घर वापसी की उम्मीद, विशेष सतर्कता बरते स्वास्थ्य अधिकारी




अररिया, 18 Oct.,SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA  

दीपावली व छठ महापर्व पर बड़ी संख्या में प्रवासियों के घर लौटने की संभावना है। रोजी-रोजगार सहित अन्य कारणों से दूसरे राज्यों में रह रहे लोगों का घर वापसी का सिलसिला शुरू भी हो चुका है। संक्रमण प्रभावित इलाकों से लोगों के घर लौटने की वजह से संक्रमण के प्रसार का खतरा जताया जा रहा है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने स्वास्थ्य अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बाहरी राज्यों से लौट रहे लोगों का हर हाल में कोरोना जांच सुनिश्चित कराना जरूरी है। इसे लेकर विशेष पहल की जरूरत है। ताकि बिना जांच के कोई भी व्यक्ति अपने घर न जा सके। इसलिये जिले में सघन कोरोना जांच अभियान के संचालन का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। 

18 अक्टूबर से 07 नवंबर तक संचालित होगा विशेष जांच अभियान : 

जारी आदेश में जिलाधिकारी ने कहा है कि बाहरी राज्यों से लौट रहे लोगों की जांच सुनिश्चित कराने के लिये जिले के विभिन्न प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन व विभिन्न चौक-चौराहों पर निर्बाध रूप से कोरोना जांच का इंतजाम सुनिश्चित कराया जाये। अगर किसी का टीकाकरण अब तक नहीं हो पाया है। तो प्राथमिकता के आधार पर उनका टीकाकरण करना अनिवार्य है। ताकि संक्रमण के प्रसार संबंधी खतरों को कम किया जा सके। 



इसके लिये 18 अक्टूबर से 07 नवंबर तक सघन जांच अभियान संचालित करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। 

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व जिले की सीमाओं पर रखें नजर : 

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व जिले की सीमाओं पर बाहर से आ रहे लोगों पर विशेष नजर रखी जाये। सभी जगहों पर कोरोना जांच का इंतजाम सुनिश्चित कराया जाये। नेपाल से सटे जिले के सीमावर्ती इलाकों में संक्रमण की स्थिति पर विशेष सतर्कता बरतें। बाहर से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर जांच के माध्यम से यह सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जाये कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं अन्यथा नहीं। नियमित रूप से जागरूकता अभियान का संचालन करते हुए लोगों को संक्रमण के संभावित खतरों के प्रति सचेत व जागरूक करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। 

प्रखंडवार माइक्रोप्लान बन कर तैयार : 

जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने कहा कि जिलाधिकारी से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में प्रखंडवार कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि इसके लिये प्रखंडवार माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। चिह्नित स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती के लिये संबंधित थानाध्यक्ष से संपर्क किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से इसे लेकर विशेष पहल की जा रही है। ताकि विभिन्न चौक-चौराहों, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर अचूक रूप से लोगों की कोरोना जांच सुनिश्चित करायी जा सके।