Header Ads Widget

मछली कारोबारीयो के द्वारा नलकूप को बंद कर देने से पूरे चवर मे पानी भरा, किसानों को खेती करने में हो रही परेशानी




साहेबगंज प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के वॉर्ड नंबर 2 बाया नदी मे आए बाढ़ के बाद अब नदी अपने सामान्य रूप मे है। लेकिन नदी मे आए बाढ़ का पानी नलकूप के माध्यम से चवर मे प्रवेश कर गया था लेकिन अब नदी का पानी सामान्य हो गया जिसके बाद मछली कारोबारी पूरे नलकूप को बंद कर दिए है और पूरे चवर के पानी को ब्लॉक कर दिए है जिससे नदी का पानी सामान्य होने के बाद भी अभी भी लॉगो के घरों मे नदी का पानी है। मछली कारोबारीयो के द्वारा नलकूप को बंद कर देने से पूरे चवर मे पानी भरा हुआ है जिससे लोग खेती भी नहीं कर पा रहे है। शिकायत करने के बाद भी अंचल प्रसाशन और ज़िला प्रशासन अभी तक कोई कार्र्वाई नहीं किया है। पूरे गांव मे नदी का पानी फैला हुआ है और मछली कारोबारियो के कारण चवर का पानी नदी मे वापस नहीं जा पा रहा है। लॉगो ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है जल्दी से जल्दी नलकूप के मुँह को खुलवाया जाए और चवर के पानी को नदी मे वापस जाने दिया जाए। जिससे लॉगो के घरों से पानी निकल सके और लोग खेती कर सके।