जीरादेई (सिवान)प्रखण्ड क्षेत्र के डिवाइन पब्लिक स्कूल पथार देइ जामा पुर में शुक्रवार को विश्वकर्मा पूजा आयोजन किया गया । विद्यालय के निदेशक सुभाष चंद प्रसाद ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा हमारे आराध्य देव है जो कलाकौशल का निर्माण कर सदियों से रोजगार का अवसर दिलाते आ रहे है ।उन्होंने बताया कि इनका पूरा जीवन दर्शन निर्माण पर आधारित है जो हमें रचनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित करता है।
विद्यालय के प्राचार्य शिवानी विक्रम ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा अभियंत्रिकरण क्षेत्र के प्रथम प्रवर्तक है जो दुनिया को वास्तुकला का अनमोल ज्ञान दिया । इस मौके सुभाष प्रसाद प्राइवेट आईटीआई भरथुईगढ़ के प्राचार्य आलोक कुमार , एवं फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस गोस्वामी एवं पूर्व मुखिया अनिल चौहान ,प्रशांत ठाकुर ,शशि कुमार आदि उपस्थित थे ।