मधुबनी - बासोपट्टी थाना पुलिस के द्वारा पूर्व में हुई थी मारपीट उसी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।बताते चलें कि थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में समकालीन अभियान के दौरान करवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए व्यक्ति की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटैया कोरिया टोल निवासी राजू कुमार यादव के रूप में किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि कांड संख्या 197/21के आरोपी राजू कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन लगातार अपराधियों के विरुद्ध करवाई कर रही है और करती रहेगी।