शीतलपुर,सारण । बिहार के सारण में एक भाई ने अपनी बहन से सांप को बंधवाई राखी. बहन की आंखों के सामने ही उसी सांप ने भाई को डंसा. जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद मनमोहन ने अपने हाथों में सांपों की पूछ पकड़कर उसके साथ खेलने लगा. इसी क्रम में एक सांप ने मनमोहन के पैर में काट लिया. जिससे कुछ घंटों के बाद ही मनमोहन की मौत हो गई. इस घटना के बाद आस पास के लोग वहां पर एकत्रित हो गए हैं. आस पास के लोग मनमोहन की मौत से स्तब्ध हैं. दरअसल, आस पास के लोग मनमोहन को सांपों का सच्चा मित्र व उसके ऊपर दैवीय चमत्कार की बात मानकर लोग उसे बहुत ही सम्मान की नजर से देखते थे. सांप काटने के बाद लोग उसे आदर सहित बुलाते थे और जड़ी बूटी की मदद से पीड़ित व्यक्ति को ठीक कर देते थे.
दरअसल पुरा मामला सारण के मांझी थाना के शीतलपुर की है. यहां के रहने वाले मनमोहन उर्फ भूअर पिछले कई वर्षों से सांपों के साथ ही रहा करता था. गांव के किसी व्यक्ति को यदि कोई सांप डंस लिया तो लोग मनमोहन के पास उसका इलाज के लिए पहुंचते थे. मनमोहन भी सर्प दंश से पीड़ित को जड़ी-बूटी की मदद से ठीक कर देता था. लेकिन, रविवार को उसी सांप ने मनमोहन को डंस लिया. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को मनमोहन अपनी बहन के पास सांपको लेकर पहुंचा और अपनी बहन को सांप को राखी बांधने को कहा. भाई के कहने पर बहन ने उसे राखी बांध दी, इसी क्रम में एक सांप ने मनमोहन के पैर में काट लिया. जिससे कुछ घंटों के बाद ही मनमोहन की मौत हो गई