Header Ads Widget

पटना पालीगंज संदिग्ध अवस्था मे लोवाई नदी में मिली महिला की लाश



रिपोर्ट- नितीश कुमार  

जिला - पटना

पालीगंज। आज सोमवार की सुबह की एक  मर्माहत घटना जीवनबिगहा पुल के पास एक औरत की डेट बॉडी नदी में तैरते हुए  ग्रामीणों द्वारा देखने को मिला, जिससे इलाके में सनसनी का माहौल फैल गया। वहा के ग्रामीणों द्वारा खीरीमोड़ थाना को इसकी सूचनादी गई, मौके पर खीरी मोड़ थाना पहुंचकर इस बॉडी को बाहर निकलवाया गया जिसकी पहचान अरवल जिला के किंजर थाना अंतर्गत ग्राम बारा के बताया जाता है, इसके परिजनों द्वारा बताया गया की यह औरत 4 दिन से लापता थी और इसका दिमागी हालत से थोड़ा कमजोर हो गई थी इसकी उम्र 30 साल और इसकी एक 5 साल की बेटा भी है तथा इसके पिता का नाम बुलक मिस्त्री है।

वही उसके बाद खीरीमोड़ थाना उसके परिजनों को शव को सौंप दिया।