Header Ads Widget

कॉलेज कर्मियों की बैठक में नैक कराने पर विमर्श



मधुबनी से आशीष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

मधुबनी स्थित देवनारायण यादव कॉलेज के शिक्षक प्रकोष्ठ में कॉलेज कर्मियों की बैठक शासीनिकाय के सचिव गया प्रसाद यादव व प्राचार्य डॉ. चन्द्रशेखर प्रसाद की उपस्थिति में हुई। कॉलेजकर्मियों ने नैक कराने की दिशा में प्रतिबद्धता दिखाई। सचिव श्री यादव ने कहा कि नैक ग्रेडेशन संस्था व संस्था से जुड़े कर्मियों के हित में है। बीती बातों को छोड़कर आगे की सुधि लेनी होगी। 

सृजनात्मक कार्य के लिए सकारात्मक सोच रखनी होगी। प्राचार्य डॉ. प्रसाद ने कहा कि नैक के लिए सबकी सहभागिता अपेक्षित है। प्रो. अरुण कुमार ने कहा कि वे सर्वांगीण विकास के लिए नैक कराना लाजिमी। अन्य वक्ताओं ने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षण संस्थाओं में समुचित संसाधनों का होना अधिक महत्व रखता है। 

मौके पर प्रो. कैलाशपति यादव, प्रो. रामपरीक्षण यादव, प्रो. अखिलेश्वर यादव, प्रो. महेन्द्र यादव, प्रो. विमल कुमार सिंह, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. लालबिहारी शरण, डॉ. जय कुमार, प्रो. सत्यनारायण यादव, प्रो. धनवीर यादव, प्रो. सुरेश प्रसाद, प्रो. उपेंद्र कुमार केसरी, प्रो. शंभू शरण, प्रो. रामसेवक यादव, प्रो. देवचन्द्र यादव, प्रो. रामप्रसाद यादव, अशोक चौधरी समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।