लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड के खाजेडीह स्थित दुर्गामंदिर व पूजा संचालन कमेटी के अध्यक्ष व आजीवन दाता सदस्य रहे सीताराम महतो (95) का निधन मंगलवार को अपराह्न हो गया। उनके निधन पर प्रखंड के लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की है। लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है। लोगों ने कहा कि वे दुर्गापूजा कमेटी के अध्यक्ष के रूप में एक कर्तव्यनिष्ठ सदस्य थे। जिप सदस्य रामाशीष पासवान ने उन्हें महान व्यक्तित्व का इंसान बताया। शोक प्रकट करने वालों में विधायक मीना कुमारी, अवकाश प्राप्त शिक्षक नागेन्द्र नाथ झा,विष्णुदेव भंडारी, रंजीत यादव, प्रह्लाद राय, विजय राम, रमन कुमार चौधरी, दसई चौधरी, झिंगुर कामत, प्रो. गौरीशंकर कामत, बेचन कामत, प्रमुख प्रमिला देवी, उपप्रमुख मनोज कुमार यादव, जदयू नेता सत्यनारायण साफी आदि शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.