Header Ads Widget

जाह्नवी चौक तेतरी दुर्गा मंदिर 14 नंबर सड़क से उतरा बाढ़ का पानी, बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक बरकरार



नवगछिया : जाह्नवी से छोटी परवत्ता, साहू परवत्ता और खगड़ा गांव होते हुए तेतरी दुर्गा स्थान आने वाली सड़क पर खगड़ा और साहू परवत्ता के पास बाढ़ का पानी सड़क से नीचे उतर गया है. पानी उतरने के साथ ही सड़क पर तीन चक्का और चार चक्का वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है. जबकि बड़े वाहनों के परिचालन पर अभी भी रोक बरकरार है. इस सड़क पर तेतरी दुर्गा स्थान कलबिलया धार के पास सड़क के 75 फीसदी जगह पर बालू की बोरियों को रखा गया है. जिससे बड़े वाहनों का परिचालन इस सड़क से हो कर संभव नहीं है. पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी भी सड़क पर कलबिलया धार के पास सड़क पर अत्यधिक दबाव है. ऐसी स्थिति में भारी वाहनों का परिचालन प्रारंभ कराना सुरक्षित नहीं है.