Header Ads Widget

बोरवा के बड़ी संख्या में पशुपालकों ने ली 14 नंबर सड़क पर शरण



नवगछिया : नवगछिया के खगड़ा पंचायत के बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित पशुपालकों ने तेतरी और खगड़ा गांव के बीच 14 नंबर सड़क पर शरण लिया है. यहां पर करीब चार सौ से अधिक पशुओं को रखा जा रहा है. पशुपालक तारणी मंडल, दिलीप मंडल, नंदलाल कुमार, सोनू सहनी, भेली मंडल ने कहा कि यहां पर उनलोगों को पशुचारा बड़ी मुश्किल से उपलब्ध हो पा रहा है. सड़क के दोनों तरफ पेड़ पौधे लगे हैं इसलिए यह मवेशियों के रखने के लिए उपयुक्त जगह है. इसलिए वे यहां पर रह रहे हैं. पशुपालकों ने बताया कि महज पांच सौ मीटर पर ही पकड़ा गांव में पशु आश्रय स्थल है. उनलोगों ने वहां जा कर पशु चारा उपलब्ध कराने की मांग की थी लेकिन कहा गया कि जो मवेशी आश्रय स्थल पर रहेंगे उन्हें ही पशु चारा दिया जायेगा. जबकि आश्रय स्थल एक खुला मैदान है जहां पशुओं को धूप और बरसात में रखना उपयुक्त नहीं होगा. पशुपालकों ने नवगछिया के सीओ से पशुचारा उपलब्ध कराने की मांग की है.